पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

शेखपुरा। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती जिले में जगह – जगह समारोह पूर्वक मनाई गई। शहर स्टेशन रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और सांसद शंभू शरण पटेल के सांसद प्रतिनिधि विपिन मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

Atal Bihari's birth anniversary celebrated
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

जिसमे पार्टी के जिला महामंत्री संजय कुमार , नगर उपाध्यक्ष पवन शर्मा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और नेता गण उपस्थित हुए। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसी तरह नगर परिषद शेखपुरा के कई वार्डों में भी स्व अटल बिहारी बाजपेई जी का जयंती मनाया गया।

भाजपा जिला कार्यालय में भी जयंती समारोह का आयोजन कर उन्हे भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओ ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में गरीबों के टोले में बच्चों के बीच मिठाइयां भी बांटी गई।