चेवाडा…प्रखंड अंतर्गत करंडे थाना के छठि यारा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के दो दो लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाडा में भर्ती कराया गया ।
इस घटना के एक पक्ष की तरफ से टुनटुन साव और दूसरे पक्ष से पुलिस पासवान ने अलग अलग प्राथमिकी स्थानीय थाना एवम अनुसूचित जाति थाना शेखपुरा में दर्ज कराई गई है। इस बाबत करंडे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार झा ने बताया कि घटना में टुनटुन साव और उसका पुत्र गोलू कुमार घायल हो गया। घायल के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में रामबालक पासवान , विनय पासवान सहित सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। इन मामलों में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
