शेखपुरा। रोटरी क्लब शेखपुरा द्वारा शनिवार को सदर प्रखंड के धेवसा गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 400 से ज्यादा लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा एवं परामर्श प्रदान किया गया। इस आयोजन के दौरान लोगों के चीनी ब्लड प्रेशर जांच के अलावा उन्हें मुफ्त में परामर्श और दवा वितरण किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार कौशिक और सचिव सचिन कुमार गुड्डू ने किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडे, पूर्व सिविल सर्जन डॉमृगेंद्र प्रसाद सिंह, पूर्व सिविल सर्जन डॉ के पुरुषोत्तम ,रोटरी क्लब के सदस्य डॉ प्रो रामाकांत प्रसाद सिंह, डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह, डॉ संजीव कुमार, राजीव कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,हाजी मुमताज आलम, शंभू प्रसाद मंडल ,महेंद्र कुमार आर्य, सदर अस्पताल के नर्स सहयोगी ग्रामीण बबीता कुमारी, शिक्षिका अच्युतानंद पांडे, सुधीर कुमार ,राजेश कुमार आदि ने आयोजन में भरपूर सहयोग प्रदान किया।