शेखपुरा। मनोचिकित्सक संजय कुमार और टीना मल्होत्रा 28 जुलाई गुरुवार को अपने पैतृक गांव सदर प्रखंड के गवय में शिविर लगाकर लोगों का मुफ्त इलाज और सलाह देंगे। गवय गांव के डॉक्टर दंपत्ति लंदन में रहते हुए भी अपने मिट्टी को याद कर प्रत्येक साल गांव में इस प्रकार की सुविधा लोगों को प्रदान करते आते हैं ।

इस संबंध में बताया गया कि दंपति गुरुवार को सवेरे 8 बजे से 5 बजे तक लोगों के सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने जिले और आसपास के लोगों को अपील की है कि किसी प्रकार के भी मनो स्थिति को लेकर उनसे सलाह लें । जैसे अत्यधिक चिंता करना भयभीत होना बिना वजह अजीब अजीब प्रकार के आवाज सुनना चिंता डिप्रेशन आदि से परेशान लोग यहां पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाने का प्रयास करें।
source:शेखपुरा की हलचल