शेखपुरा न्यूज़। राज्य के सारण में घटित जहरीली शराब कांड में 60 से अधिक लोगों की मौत के विरोध में अक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट के समक्ष रोष पूर्ण प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका।साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आंदोलनकारी कार्यकर्ताओ ने नीतीश कुमार से सीएम पद से इस्तीफे की मांग की। प्रदर्शन में जमकर नारेबाजी की और बिहार में शराबबंदी कानून को पूरी तरह असफल बताया ।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा राज्यव्यापी इस अभियान में आज शेखपुरा में भी पार्टी संगठन से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा पुतला दहन का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर सुधीर कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से बिहार में शराबबंदी के असफल होने का मामला उठाती रही है। शराबबंदी के असफल होने का ही नतीजा है कि छपरा में 60 से अधिक लोगों की मौत शराब पीने से हो गई। जहरीली शराब पीने से जहां 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा भी बयान में कहा जाता है कि जो शराब पिएगा वह मरेगा। मुआवजे देने की बात से भी इंकार कर रहे हैं । ऐसे में बिहार के जनता बेबस महसूस कर रही है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के नेता विपिन मंडल, संजय सिंह उर्फ कारू सिंह , हीरालाल सिंह, मनोज सिन्हा, आनंद प्रकाश, मुकेश सिंह ,बलराम वर्णवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी संगठन से जुड़े लोग उपस्थित थे।
Source:शेखपुरा की हलचल