घाट कुसुंभा…कोरमा थाना पुलिस द्वारा शराब कारोबार के खिलाफ चलाए गए सघन छापामारी के दौरान दो लोगों को बारह लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने की। पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र अन्तर्गत डीह कुसुंभा गांव स्थित शराब बिक्री के ठिकानों पर छापामारी की गई। छापामारी के दौरान सत्येन्द्र महतो के पुत्र गोरे लाल महतो और बंगाली केवट के पुत्र धारो केवट को बारह लीटर देशी शराब के साथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार कारोबारियों के विरूद्ध कोरमा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। वहीं दोनों को जेल भेज दिया गया।
