घाटकुसुंभा…रविवार को शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र के घाटकुसुंभा प्रखंड जदयू की समीक्षा बैठक प्रखंड अध्यक्ष डॉ नरसिंह प्रसाद के आवास पर संपन्न हुई।इस बैठक में जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी डा विपिन यादव,जिला प्रभारी जीवन लाल चंद्रबंशी,जिला जदयू अध्यक्ष अंजनी कुमार विशेष तौर पर उपस्थित थे।अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष ने किया। वक्ताओं ने पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की चर्चा की और उसमें सुधार के उपायों की चर्चा की मुख्य रूप से मनीष महतो ,ललन प्रसाद,सुनील महतो,रघुनंदन प्रसाद,बाल्मीकि महतो,मनोज राम ,जिला अति पिछड़ा प्रकोस्थ अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ,सहित कई नेताओं ने विचार प्रकट किया। इस बैठक में सम्पन्न चुनाव में भीतर घात करने वाले नेताओं को भी चिह्नित कर करवाई करने की अनुसंशा की गई।
