शेखपुरा: सदर प्रखंड अंतर्गत पचना गांव स्थित एक कोचिंग में पढ़ने गई एक इंटर की छात्रा का अपहरण कर लिए जाने से सम्बन्धित एक प्राथमिकी नगर थाना में दर्ज की गई है। अगवा छात्रा के भाई और मानपुर गांव निवासी ने मुकदमे में उल्लेख किया है कि उनकी बहन घर से कोचिंग में पढ़ने हेतु पचना गांव जाने की बात बोलकर घर से निकली थी।
लेकिन उस दिन के बाद वह घर वापस नहीं लौटी। उन्होंने मामले में बरूई गांव निवासी धरमराज कुमार को मुख्य आरोपी बनाया है। जबकि इस मामले में छह नामजद अभियुक्त बनाए गए है। पुलिस ने इस मामले को प्रेम प्रसंग बताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अगवा छात्रा का अब तक कोई अता पता नहीं चल पाया है।
सोर्स : शेखपुरा की हलचल
