The Sheikhpura

Sheikhpura News, Hindi Latest News

Sheikhpura newsखेल कूद प्रतियोगिता

Muralidhar Murarka Girls High School : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बैनर तले बालिका संवाद कार्यक्रम का आयोजन

शेखपुरा। सोमवार को महिला एवं बाल विकास निगम, शेखपुरा के द्वारा मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के बैनर तले बालिका संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बालिका संवाद कार्यक्रम में साक्षरता का महत्व,महिला एवं किशोरियों के मुद्दे, लैंगिंक संवेदीकरण तथा महिला विकास निगम द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं यथा- महिला सशक्तिकरण के लिए जिला हब, वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत संचालित योजना जैसे पीड़ित महिलाओं को सलाह,बाल विवाह, दहेज़ उन्मूलन, साइबर क्राइम, भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत 3 नए क़ानून आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पोषण अभियान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। पोषण माह को लेकर बालिकाओं को ऐनिमिया से बचाव की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक,जिला मिशन समन्वयक,जेंडर स्पेशलिस्ट,वन स्टाप सेंटर की केन्द्र प्रशासक, वन स्टाप सेंटर के अधिवक्ता सहित स्कूल के शिक्षणगण भी उपस्थित थे।