जबसे इंडियन आर्मी द्वारा अग्निवीर बहाली निकाली गयी है, तब से लोगो में अग्निवीर में भर्ती को लेकर काफी उत्साह है, अगर आप भी चाहते है, की अग्निवीर भर्ती की प्रक्रिया से आप इंडियन आर्मी ज्वाइन कर ले तो यह प्रक्रिया आप के लिए है, आइये जानते है, क्या है, पूरी न्यूज.

अगर आप भी अपने आँखों में इंडियन आर्मी बनने का सपना रखे हुए है, तो आपको बता दे, 18 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंडियन आर्मी द्वारा रैली भारतीय का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे बेगूसराय के 12 हजार 800 युवाओ के पास मौका है इंडियन आर्मी में भर्ती होने का, आपको बताते चलें कि कटिहार में होने वाले सेना भर्ती कैंप के निदेशक कर्नल विभूति पाठक ने बेगूसराय के DM को पत्र लिखा है। 20 नवंबर से 30 नवंबर तक लगभग 12 हजार 800 पदों पर सेना की नियुक्ति होने वाली है.
इस होने वाली भर्ती में 20 नवम्बर को जनरल ड्यूटी (GD) के 5305, 24 नवम्बर को जनरल ड्यूटी (GD) के 564 (केवल तेघड़ा तहसील), 25 नवम्बर को टेक्निकल (टीईसीएच) के 453, 26 नवम्बर को सोल्जर क्लर्क एवं स्टोर कीपर टेक्निकल (सीएलके/एसकेटी) के 1135, 27 नवम्बर को ट्रेडमैन (टीडीएन) के 739 तथा 30 नवम्बर को सोल्डर नर्सिंग असिस्टेंट एवं सोल्डर नर्सिंग असिस्टेंट (वेटनरी) के 4631 पदों पर भर्ती के लिए कैंप में शामिल होने का मौका.
आपको बताते चले की इस साल इंडियन आर्मी ने आर्मी के नियम में बड़ा बदलाव किया, जिसके अंतरगत आर्मी की सेवा सीमा को घटा कर 5 साल कर दिया, है, जिसमे हर साल सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट में से वैसे 25 % कैंडिडेट जो की सभी मानको फिज़िकल और मेडिकल में अव्वल आते है, उन 25% कैंडिडेट को रखा जाता है, और बाकी 75% कैंडिडेट को 5 साल की नौकरी दिया जाता है, और उसके अंतर्गत कई फैसिलिटिस दी जाती है, हलाकि सेना के इस फैसले पर स्टूडेंट के द्वारा कई जगह दंगे किये गए, पर उन लोगो को समझा बुझा कर शांत कर दिया गया,