शेखपुरा। सदर प्रखंड के हथियावा ओपी पुलिस ने ओपी क्षेत्र अन्तर्गत कई गांव में सघन छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह अवर निरीक्षक हथियावा ओपी पुलिस ने किया। उन्होंने बताया कि छापामारी के दौरान गब्बे गांव से शंकर चौधरी के घर से लगभग बाईस लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद किया गया । उसे भी रंगेहाथ गिरफ्तार कर किया गया।
जबकि पुरनकामा मुशहरी में पुलिस टीम को देखकर एक युवक अपने पास रखे एक बोरा में बन्द देशी शराब की खेप को छोड़कर भागने लगा। जिसे पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा। गिरफ्तार युवक उक्त बोरा में 35 की संख्या में देशी शराब से भरे पाउच को बन्द कर रखा था। हर पाउच में पांच सौ एमएल की मात्रा में देशी शराब भरा था। गिरफ्तार युवक अनुराग सिंह , सारण , छपरा जिला अन्तर्गत बनियापुर थाना क्षेत्र के सोही शाहपुर गांव का रहनेवाला बताया गया है।
जो कि मटोखर स्थित एक पत्थर तोड़ प्लांट में मजदूरी किया करता था। पुलिस ने सर मैदान गांव में भी कई घरों में छापामारी की। हीरा चौधरी के घर से डेढ़ सौ लीटर की मात्रा में जावा गुड बरामद किया गया। जिसे घटना स्थल पर ही नष्ट कर दिया गया। पुलिस ने बरामद शराब को जब्त कर दोनों कारोबारी को गिरफ्तार कर एक प्राथमिकी दर्ज की है ।
