शेखपुरा : शहर के दल्लू चौक रेलवे गुमटी पार करने के दौरान हावड़ा गया एक्सप्रेस के चपेट में आने से एक युवक बाल-बाल बच गया. इस घटना में उसके कमर और पैर में गंभीर चोटें आई है. जिसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा जीआरपी को सूचना दिया गया. मौके पर जीआरपी पहुंची जीआरपी पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां एक ड्रेसर के द्वारा उसे मलमपट्टी कर दिया गया. जिसके बाद काफी देर तक युवक दर्द से कराता रहा. लेकिन कोई भी डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं रहे. जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने उसे इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. इस संबंध में जख्मी युवक जग्गू चौहान ने बताया कि वह बाजार करके अपने घर वापस लौट रहा था. तभी रेलवे गुमटी के पास यह घटना घटित हुई
सोर्स:शेखपुरा ताज़ा खबरें
