शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड में नया दौर परियोजना के अंतर्गत आज यानि की बृहस्पतिवार को प्रखंड के कई पंचायतों की महिला व पुरुष पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा का भ्रमण किया गया।इसका उद्देश्य मिशन परिवार विकास पखवाड़ा (21-31जनवरी) को लेकर जानकारी लेना एवं स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध मातृत्व ,शिशु एवं प्रजनन स्वास्थ्य की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित कराने के लिए किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह रेफरल अस्पताल बरबीघा में परिभ्रमण के दौरान हुए बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र कुमार सिन्हा, परिवार नियोजन काउंसलर सुशील कुमार, बीसीएम इंदु कुमारी, राजू कुमार बी0एम0एन0ई0, पीरामल स्वास्थ्य से नीरज कुमार के द्वारा जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही, परिवार नियोजन काउंसलर सुशील कुमार के द्वारा परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई साधनों पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं केंद्र का भ्रमण किया गया।भ्रमण के दौरान सेंटर फॉर कैट लाइजिंग चेंज के जिला समन्वयक सोनी कुमारी एवं रौशन कुमार उपस्थित थे। सभी जनप्रतिनिधियों ने उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर प्रखंड के लोगो को लाभान्वित करने का निश्चय किया।
