बरबीघा: प्रखंड के सर्वा पंचायत के किसान भवन में पंचायत से सम्बंधित वार्ड सदस्यों के साथ स्वास्थ्य पोषण और स्वच्छता से सम्बंधित मुद्दे पर सर्वा पंचायत के मुखिया शम्भु सिंह के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें स्वास्थ्य ,स्वच्छता एवं पोषण सुविधा को बेहतर करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों के उत्तरदायित्व पर चर्चा किया गया ।

पिरामल स्वास्थ्य के नीरज कुमार द्वारा सभी सदस्यों को जानकारी देते हुए बताया सभी जन प्रतिनिधि आंगनवाड़ी पर आयोजित होने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस, अन्नप्राशन दिवस, गोदभराई दिवस के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग एवं आई0सी0डी0एस0 विभाग द्वारा संचालित जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से सम्बंधित जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने में मदद करें।

वार्ड नं 10 में वार्ड में वार्ड सदस्य उर्मिला देवी के अध्यक्षता में भी स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण से सम्बंधित विषयों पर जानकारी दी गई। इस बैठक के दौरान मुरारी तांती, उर्मिला देवी, अनीता देवी, विमला देवी,धर्मेंद्र मांझी, विजय पासवान, रामजी रविदास आदि उपस्थित थे।
