शेखपुरा…मंडल कारा में एच एच आई वी की जाँच को लेकर शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में दस नए कैदियों की एचाईवी जाँच की गयी। जाँच में किसी कैदी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। किसी भी कैदी के एचाईवी संक्रमित नहीं पाए जाने पर जेल प्रशासन ने राहत की साँस ली। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि सदर अस्पताल के डा दीपक कुमार और डा आनन्द कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मियों ने शिविर का आयोजन किया।
शिविर में लोगो को एचाईवी-एड्स के बारे में जागरूक करने का भी प्रयास किया गया। लोगो को सुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने के साथ साथ डिस्पोजल सुई का प्रयोग करने की सलाह दी गयी। लोगो को केवल अपने पति या पत्नी के साथ ही यौन सम्बन्ध बनाने पर जोर दिया। साथ ही हर बार कोंडोम का प्रयोग करने की सलाह दी गयी। शिविर में डाक्टर ने कैदियों को इस बीमारी के विकरालता के बारे में भी बताया गया. बताया गया कि एचाईवी-एड्स का बचाव ही इलाज है।
