जिले में गुरुवार को तापमान में हुई बढ़ोतरी होने लोगों को हल्की राहत मिली।लेकिन लगतार बढ़ती सर्द हवा के कारण कनकनी बढ़ती जा रही है। वहीं सुबह 11 बजे ही धूप निकलने से कोहरा भी नहीं रहा। दोपहर में भी धूप में तेजी होने से लोगों को सर्दी का अहसास कम हुआ। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 18 न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हालांकि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सुबह 10 बजे तक हल्का कोहरा छाया था, लेकिन 11 बजे बाद मौसम धीरे-धीरे साफ होने के साथ ही हल्की धूप भी निकलने लगी। जिसके लेकर अधिकांश लोगों ने सुबह का समय धूप में बिताया, धूप में तेजी होने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। इसके साथ शहर के कटरा बाजार, दल्लु चौक, चांदनी चौक में रौनक देखी गयी। जरूरी समान की खरीदारी करने को लेकर लोगो की भीड़ देखी गयी। वहीं सदर में मरीज निकलने के बाद अस्पताल परिसर में धुप का आनंद लेते नजर आये।
