शेखपुरा जिला में अग्निपथ योजना के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सोमवार को सभी चौक चौराहे पर अधिकारियों वह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। इसके साथ डीएम सहित कई पदाधिकारी शेखपुरा स्टेशन पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर खुद उपस्थित रहे।
इस बाबत डीएम ने कहा कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न स्थानों पर पदाधिकारी सीआरपीएफ के जवान शहीत भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। इसके साथ उन्होंने कहा कि अभी तक जिले से किसी प्रकार की घटना की सूचना नहीं आई है।

पूरे जिले में शांति व्यवस्था है। डीएम नेम जिले वासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने का अपील किया है।