शेखपुरा न्यूज़।रामाधीन महाविद्यालय में चल रहे नि:शुल्क कोचिंग, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र शेखपुरा में बी.पी.एस.सी एवं एस.एस.सी की तैयारी हेतु नए वर्ग-सत्र का उद्घाटन डीएम सावन कुमार के द्वारा किया गया। जिसके लिए बिहार के विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं ने प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 66-60 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम के साथ साथ जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार तथा केंद्र के निदेशक-सह-प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार, महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।कार्यक्रम की शुरुआत में सभी आगत अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। मौके पर मौजूद केंद्र के सहायक योगेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर आवेदक नि:शुल्क पुस्तकालय का लाभ उठा सकते हैं जहां BPSC एवं SSC कोर्स से संबंधित सभी पुस्तकें एवं मैगजीन उपलब्ध हैं।
Source:शेखपुरा की हलचल