शेखपुरा इनरव्हील क्लब ऑफ़ शेखपुरा ने महिला सशक्तिकरण सप्ताह मनाया इस अवसर पर जगह जगह विद्यालय स्तर पर कैंसर जागरुकता कार्यक्रम किया.इस अवसर पर शारीरिक विकास एवं स्वक्छता के बारे में विषेस जानकारी दी गई साथ ही मासिकधर्म बरती जाने वाली सबधाणियों एवं पेड डिस्पोजल के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी .क्लब अध्यक्ष मंजू कुमारी ने बताया कि नारी सक्ति तो परम सकती है किन्तु जानकारी के अभाव में नारी का विकास कम और ह्रास अधिक सुनने और देखने को मिलता है जिसको घटाने के लिए महिलाओं को सशक्त और जागरूक होने की अवयस्कता है इस मौके पर अन्य जानकारियों में गुड टच और बैड टच पर भी विस्तृत चर्चा की गयी.

हम सीखछित हो रहे हैं किन्तु सीख्शा का उपयोग नहीं कर पाने के कारण हम महिलाऐं गलतफहमी के शिकार हो रहे हैं .कार्यक्रम स्थलों में सर्बप्रथम अरियरी के चोरदरगह पंचायत में महुली उत्क्रमित मध्य विद्यालय,मध्य विद्यालय सोहडी, शेखपुरा के डॉ.भीम राव आंबेडकर बालिका उच्च विद्यालय ब संत कोलंबस पब्लिक स्कूल शामिल थे .कार्यक्रम में साथ देने वाले पिरामल फाउंडेशन से नेहा शर्मा विद्यालय के शिक्षकों में मधु कुमारी,अनीता कुमारी,मरिया खानम ,शालिनी कुमारी ,सरवन सिंह,क्लब की सदस्यों में प्रीति गुप्ता, सुमन कुमारी ,राखी रानी ,जुली ,कुसुमलता ,स्वीटी,ब अन्य कई सदयों ने भाग लिया.
Source:Sheikhpura news