शेखपुरा सदर थाना में शनिवार को जनता दरबार आयोजित कर लंबित पड़े जमीन विवाद के मामलों का निपटारा किया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रत्येक शनिवार को सदर थाना में जमीनी विवाद को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।
जिसमें आसपास के दर्जनों गांव के लोग सदर थाना पहुंचते हैं। जहां उपस्थित अधिकारियों के द्वारा लंबित पड़े मामलों का निष्पादन किया जाता है। वही आज शनिवार को भी कई मामलों का निष्पादन किया गया।

वही जनता दरबार में आए फरियादी महेंद्र शाह ने कहा कि एक जमीनी मामले को लेकर मुझे 5-6 सप्ताह से टहलाया जा रहा है। लेकिन अभी तक जमीनी मामले का निपटारा नहीं किया गया। जिसको लेकर फरियादी में नाराजगी देखी जा रही है।