शेखपुरा। नशा मुक्त बिहार की परिकल्पना लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों को साकार करने के लिए तत्पर मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की टीम और जिला प्रशासन की टीम के साथ-साथ जिले की जीविका दीदियां भी कंधे से कंधा मिलाकर जागरूकता कार्यक्रम चला रही हैं।शनिवार को बिहार में नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया। जहां पटना के ज्ञान भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य वासियों को संबोधित किया।

वहीं उनके संबोधन को शेखपुरा जिले की जीविका दीदियों ने टेलीविजन, प्रोजेक्टर, मोबाइल, लैपटॉप इत्यादि के माध्यम से देखा और उनकी बातों से प्रेरित हुई।इस बाबत जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक संतोष कुमार सोनू ने बताया कि आज नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर जिले की सैकड़ों जीविका महिला ग्राम संगठनों एवं दर्जनों संकुल स्तरीय संघों ने नशा मुक्त समाज की संरचना और विकास के लिए प्रभात फेरी निकाली। जिसमें अलग-अलग प्रखंड के भिन्न-भिन्न गांव, पंचायतों एवं टोलों में जीविका दीदियों ने भाग लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया।