सामुदायिक संक्रमण से जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इजाफा हो रहा है। जहां मंगलवार को जिले सहायक योजना पदाधिकारी, अरियरी प्रखंड के बीडीओ, उसके ड्राइवर, बैंक कर्मी सहित अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों में दहशत है। मंगलवार को 06 और नए मरीज मिलने के अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम श्याम कुमार निर्मल ने बताया कि जिले में 6 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।
अब संक्रमिताें का अांकड़ा बढ़कर 187 पहुंच गया है। उपरोक्त सभी मरीज सदर प्रखंड के हथियावा, बंगाली पर, कटरा तथा तरछा मोहल्ले का निवासी हैं। सभी मरीज सामुदायिक स्तर से संक्रमित हुए हैं तथा उसकी सम्पर्क हिस्ट्री की जांच की जा रही है।
उक्त सभी मरीजों को जखराज स्थान स्थित कोविड केयर सेंटर में रखकर इलाज किया जा रहा है। डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या पर लगाम लगाने के लिए लोगों को पहले से अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है।
