शेखपुरा सिकंदरा मुख्य सड़क मार्ग के चकंदरा मोड़ के समीप रात्रि 10:30 बजे एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान पत्रकार सत्येंद्र आर्य शेखपुरा से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर चेवाड़ा आ रहे थे। तभी चकंदरा मोड़ के समीप घायल एक व्यक्ति अवस्था में पड़ा था।
जिसके बाद पत्रकार के द्वारा गस्ती में घूम रहे चेवाड़ा थाना की पुलिस को सूचना दिया। तत्परता दिखाते हुए चेवाड़ा थाना के एसआई रामप्रवेश राम ने अपने वाहन में बैठाकर आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा भर्ती कराया। जिसके बाद घायल के परिजन को सूचना दिया। वहीं घायल की पहचान रजौरा गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय रजौरा के शिक्षक अरविंद प्रसाद के रूप में की गई है।

वहीं घायल शिक्षक ने बताया कि शादी समारोह में शेखपुरा से शामिल होकर अपने घर रजौरा रहे थे। इसी दौरान चकंद्रा मोड़ के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।