दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से नाराज है करण जौहर, बदला लेने के लिए करने वाले है शादी..
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से नाराज है करण जौहर, बदला लेने के लिए करने वाले शादी. वॉलीवूड इंडस्ट्री का मशहूर टॉक शो कॉफी विथ करण ये शो इस समय काफी धमाल मचा रहा है, कॉफी विथ करण सीजन 7 शुरू हो गया है सोशल मीडिया पर इसका शॉर्ट वीडियो भी काफी पसंद किया जा रहा है, इस बार भी कॉफी विथ करण सीजन 7 भी करण जौहर ही होस्ट कर रहे है इस शो में अभी तक आलिया भट्ट, रणबीर सिंह, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर समांथा रुथ प्रभु, अक्षय कुमार, विजय देवरकोंडा, आ चुके है आने वाले शो में सोनम कपूर और अर्जुन कपूर मस्ती करते हुए नजर आने वाले है,

इस एपीसोड का प्रोमो रिलीज हो चूका है, यही सब के बिच करण जौहर दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से नाराज है, इन दोनों से नाराज होने की वजह भी सामने आई है इतना ही नहीं ऐसा बताया जा रहा है की कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण से बदला लेने के लिए करेंगे शादी करने वाले है करण जौहर..
दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से नाराज है करण जौहर..
दीपिका पादुकोण का इंस्टाग्राम पोस्ट
आपको बता दें की इंडस्ट्री का आज तक सबसे पॉपुलर शो कॉफी विथ करण है, इस शो में करण बहुत सेलिब्रेटी से पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ को लेकर बात करते है, अब तक के शो में आये सलेब्स ने बहुत से चौकाने वाले खुलासे किये, वहीं एक तरफ सेलेब्रटी के खुलासे होते है, और करण जौहर के बारे में कुछ पता नहीं चलता है, लेकिन अब करण जौहर को लेकर एक बात सामने आई है, की वो जल्द ही शादी करने वाले है, और उन्होंने यह भी साफ कर दिया है की बदला लेने के लिए कर रहे शादी..
आपको बता दें की करण जौहर ने कहा की वो भी अपनी शादी में उन्हें नहीं बुलाएँगे, जो करण को नहीं बुलाए, करण जौहर ने नाम तो खुलासा नहीं किया लेकिन शायद उनका इशारा कैटरीना कैफ और और दीपिका पादुकोण की तरफ जा रहा है,
कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पोस्ट
करण जौहर और दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करते है, लेकिन ये दोनों एक्टर्स ने अपने शादी पर करण जौहर को इन्वाइट नहीं किया था. इसलिए करण जौहर ने भी बदला लेने का मन बना लिया है, और बदला लेने के लिए शादी कर रहे है
दीपिका पादुकोण – कैटरीना कैफ ने अपने शादी पर करण जौहर को नहीं किया था इन्वाइट
करण जौहर का इंस्टाग्राम पोस्ट
आपको बता दें की दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणबीर सिंह के साथ शादी की थी. उन्होंने यह शादी इटली के लेक कोमो में किया था, और कैटरीना कैफ ने पिछले साल दिसम्बर में 2021 में विक्की कौशल के साथ किया था. इनदोनो की शादी में सिर्फ उनके करीबी ही शामिल हुए थे, और इन दोनों ने ही अपने शादी में करण जौहर को नहीं किये इन्वाइट, अब ऐसा बताया जा रहा है की इन दोनों एक्टर्स से नाराज है करण जौहर और बदला लेने के लिए ये भी करेंगे शादी.