Kareena Kapoor Spotted : दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद कम नहीं हो रहा है करीना कपूर का वजन, बेबो का फिगर देख कर दंग रह गए उनके फैन्स.

Kareena Kapoor spotted Look : वॉलीवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान को मुंबई में हाल ही में स्पॉट किया गया. इस दौरान करीना कपूर खान की कुछ तस्वीर सामने आई है, जिसमे वो बहुत ही खूबसूरत और हॉट लग रही थी. करीना कपूर खान का स्पॉट लुक काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Kareena Kapoor's weight is not decreasing after second pregnancy
Kareena Kapoor Spotted : दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद कम नहीं हो रहा है करीना कपूर का वजन

Kareena Kapoor Spoted Look : वॉलीवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. इसी दौरान करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरें सामने आई है, करीना का ये स्पॉट लुक सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है,पटौदी बेगम करीना कपूर खान को हाल ही में पैपराजी ने बांद्रा में स्पॉट किया. इस दौरान करीना कपूर का फोटोज मिनटों में सोशल मीडिया पर छा गया.

करीना कपूर इस दौरान कैजुयल कपडे में नजर आई वो इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही है,सामने आये इस वीडियो में आप देख सकते है की करीना कपूर खान ने ओवरसाइज़ टी शर्ट और डेनिम जीन्स में बहुत खूबसूरत दिख रही है, इसके बाद बेबो ने सनग्लासेस और सिलीपर के साथ अपने लुक को पूरा किया.करीना कपूर का लेटेस्ट पिक आते ही. उनके वेट गेन के चर्चे होने लगे है. नेटिजंस इस बात की चर्चा कर रहे है, की करीना कपूर की दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद वो अपनी वेट लूट करने की जल्दी में नहीं नजर आई है.


करीना कपूर के वर्कफ़्रंट की बात करे तो बहुत ही जल्द करीना कपूर की आने वाली फिल्म, लाल सिंह चड्डा ” में दिखाई देने वाली है, और करीना कपूर के साथ सुपरस्टार आमिर खान भी है.

Nysa Devgan ने रेड लहंगा पहनकर गिराईं हुस्न की बिजलियां Nithya Menen Birthday : शादी से पहले ही मां बनने वाली हैं नित्या मेनन Sai Group of Institutions : होली मिलन समारोह आयोजित Chahal के साथ छुट्टियां मना रही Dhanashree का ग्लैमरस वीडियो प्लस साइज गर्ल्स Huma Qureshi से लें ड्रेसिंग इंस्पिरेशन्स