शेखपुरा। जिले में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान मारपीट तथा हिंसक झड़प की घटनाएं घटने की खबर कमोवेश मिल रही है। सदर प्रखंड के करिहो गांव में विसर्जन के दौरान विवाद में एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घटना के दौरान बदमाशों द्वारा फायरिंग किए जाने की भी सूचना है। मारपीट की इस घटना में करिहो गांव निवासी मधुसूदन यादव के 23 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया ।
घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है।घायल पप्पू कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर गांव में ही अन्य युवकों के साथ विवाद हो गया था। जिसके बाद शनिवार को जब वे शेखपुरा से अपने गांव करिहो जा रहे थे उसी समय गांव की सीमा के पास पहुंचते ही भोला यादव, गुड्डू यादव, महेंद्र यादव सहित कई अन्य लोगों ने उसे घेर लिया और बुरी तरह लाठी-डंडे से मारना शुरू कर दिया।इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
