याशेखपुरा – जिलें के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्यपालक सहायको ने अपनी मांगों के समर्थन में काला बिल्ला लगाया। प्रदेश इकाई के आह्वान पर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं। सरकार द्वारा उनके मांगों को नहीं मानने के कारण यह करना पडा बताया जा रहा है।
कार्यपालक सहायक वृहस्पतिवार से लेकर 10 तारीख शुक्रवार तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। प्राप्त जानकारी ने बताया गया है कि बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने इस सम्बन्ध में सरकार के साथ साथ सभी जिलाधिकारी को लिखित सूचना दे दी है। 17 जुलाई तक इनकी सभी मांगे मानने की धमकी जारी की गयी है।
इस बीच मांगो को नहीं मानने पर आन्दोलन को तेज़ करने की भी धमकी दी है। इनके आन्दोलन के कारण आमलोगों को होने वाले सभी प्रकार के कठिनाई और नुकसान के लिए बिहार प्रसासनिक सुधर मिशन सोसाइटी को जिम्मेवार ठहराया है।
इनके कंधे पर सरकार के सभी प्रकार के जनउपयोगी कार्य्रक्रम और योजना को पहुचाने की जिम्मेवारी है। यहाँ जिला से लेकर प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत सभी कार्यालय सहायको ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया। कार्यालय सहायक की एकता जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक देखी जा सकती थी।
