युवती का अपहरण , अपहर्ता ने मोबाइल से अपहृत के पिता को दी धमकी

शेखपुरा न्यूज़। जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पंचायत के विद्यापुर गांव से एक 19 वर्षीय युवती सोनम कुमारी का अपहरण कर लिए जाने की खबर मिली हैं। सोमवार के दिन अगवा युवती के माता – पिता कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी कार्तिकेय शर्मा से से अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई। इस बाबत अगवा युवती की मां कविता देवी और पिता रविंद्र मिस्त्री ने बताया कि गत 17 नवंबर के दिन वे बेटी सोनम कुमारी को घर में अकेली छोड़कर धान की फसल की कटनी करने अपने खेत में चले गए। जब शाम को खेत से धान की फसल काटकर घर वापस लौटे तब बेटी को घर में नही पाया। तब हमलोग उसका खोजबीन गांव और मुहल्ले में किया। लेकिन बेटी का कोई अता पता नही चला।

इसे भी पढ़ें..  बरबीघा अंचल के राजस्व कर्मचारी के निधन पर समाहरणालय परिसर में शोक सभा का किया गया आयोजन
युवती का अपहरण , अपहर्ता ने मोबाइल से अपहृत के पिता को दी धमकी
युवती का अपहरण

देर रात तक वह घर उस दिन वापस नही लौटी। फिर दूसरे दिन उसका खोजबीन सगे संबंधियों के यहां भी किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। गत 19 नवंबर को सोनम के पिता के मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया कि तुम्हारे बेटी को उठा लिए है। जब उस नंबर के बारे में पता लगाया तो वह नंबर किसी अनिल राज के नाम से है। अगवा युवती के मां बाप ने आशंका जताई है कि उसी नंबर से कॉल करने वाले अज्ञात युवक ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया। उधर पुत्री के अपहरण के बाद सोनम के परिवार वालों का बुरा हाल हो गया है।

Source:शेखपुरा की हलचल