Korma thana : अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी 57 वर्षीय शिक्षिका की हुई मौत, स्कूल में मचा अफरा तफरी
शेखपुरा। जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय चाड़े की एक 57 वर्षीय शिक्षिका वीणा कुमारी स्कूल में मंगलवार को अचानक स्कूल में बेहोश होकर गिर पड़ी। इस घटना के बाद स्कूल में अफरा तफरी की स्थिति कायम हो गई।फौरन स्कूल के शिक्षकों ने उन्हें उठाकर इलाज हेतु शहर के एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया। जहां शिक्षिका की हालत गंभीर रहने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया।जहां इलाज के दौरान शिक्षिका ने दम तोड़ दी।
इस घटना के बाद शिक्षिका के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। मृत शिक्षिका का शव बुधवार को पावापुरी से शेखपुरा लाया गया।घटना के बाद मुहल्ले में मातम पसर गया है।जबकि शिक्षिका की असामयिक मौत पर शिक्षको ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। बड़ी संख्या में शिक्षक गण शहर के सतबिगही मौहल्ला स्थित उनके घर पर पहुंचकर शिक्षिका के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया।
मृत शिक्षिका जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तोय बीघा निवासी नवल किशोर प्रसाद की पत्नी बताई गई है। जो कि सदर प्रखंड अंतर्गत चितौरा गांव के मिडिल स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत है।फिलहाल ये शेखपुरा शहर में अपना निजी मकान बनाकर रह रहे है।मृत शिक्षिका तीन बच्चों को अपने पीछे छोड़ गई है। मृतका के पति ने बताया कि घर से स्कूल जाने के बाद स्कूल में अचानक उन्हें चक्कर आया और वो बेहोश होकर गिर गई। शिक्षिका की मौत ब्रेन हेम्ब्रेज होने से हो गई।