Korma thana: नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 45 वर्षीय मछुआरे की मौत
शेखपुरा। शनिवार को जिले के बाऊ घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हरनामचक गांव के समीप पानी से भरे हरोहर नदी में नहाने के दौरान डूबने से एक 45 वर्षीय मछुआरे की मौत हो गई। बाद में ग्रामीणों की सहायता से मृतक का शव नदी से निकाला गया। मृतक की पहचान कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुजाबलपुर गांव निवासी स्व सरजुग सहनी के पुत्र संजय सहनी के रूप में की गई है।
जो कि पिछले कई साल पहले अपने ससुराल के गांव हरनामचक में ही अपना घर बनकर पूरे परिवार के साथ रह रहा था।मृतक झारखंड के धनबाद में रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया करता था। दो दिन पहले वह धनबाद से घर आया था। घटना की सूचना मिलते ही बाऊ घाट के थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर सोनम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी।
इस घटना के बाद मृतक के परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम पसर गया। इस बाबत थाना अध्यक्ष सोनम कुमारी ने बताया कि पानी से भरे नदी में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हुई। इस संबंध में स्थानीय थाना में एक यूडी केस अंकित किया गया है।