शेखपुरा: उत्पाद विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों में छापामारी कर अलग अलग स्थानों से तेरह लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद की। जबकि एक कारोबारी को शराब बेचते धर दबोचा। इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार चौधरी ने बताया कि छापामारी का नेतृत्व उत्पाद दारोगा अनिल कुमार ने किया। छापामार दल ने शहर के मकदूम पुर मुहल्ले स्थित अम्बेडकर छात्रावास के पीछे छिपकर देशी शराब बेचते उसी मुहल्ले के अनिल कुमार को सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर किया।
जबकि सदर प्रखंड के पचना हट्टी में लावारिस अवस्था में छह लीटर देशी शराब , शराब बनाने के यन्त्र , उपकरण , चूल्हा और रसोई गैस सिलिंडर बरामद किया गया। उम्मीद जताई गई है पुलिस टीम को देखकर कारोबारी निकल भागे है। बरामद शराब और उपकरणों को जब्त कर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।
सोर्स : शेखपुरा की हलचल
