घाट कुसुंभा: कोरमा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गगौर गांव में छापामारी कर एक घर से आठ लीटर की मात्रा में देशी शराब बरामद करने में सफलता पाई। छापामारी का नेतृत्व कोरमा थाना अध्यक्ष सह अवर निरीक्षक विकास कुमार ने की।
पुलिस ने बताया कि छापामारी के दौरान शराब कारोबारी सह गृहस्वामी कारू बिंद निकल कर भागने में सफल हो गया। फरार होने में सफल कारोबारी धन्नू बिंद का पुत्र बताया गया है । बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर ली। जबकि इस सम्बन्ध में फरारी के विरूद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि फरार होने में सफल कारोबारी की तलाश शुरू कर दी गई है।
सोर्स: शेखपुरा की हलचल
