शेखपुरा…शुक्रवार को जिला अग्रणी बैंक कार्यालय शेखपुरा में केनरा बैंक द्वारा ग्राहक सम्पर्क अभियान सह ऋण संवितरण दिवस का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय प्रमुख सह सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार वर्मा के अध्यक्षता में किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा विस्तार से विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है। उनके द्वारा समाजिक सुरक्षा योजना के बारे में भी बताया गया जिसमें 342 रूपये में चार लाख तक का बीमा लाभ लिया जा सकता है।
सहायक महाप्रबंधक द्वारा वित्तीय अनुशासन के बारे में बताया गया तथा बताया गया कि केनरा बैंक पारदर्शिता पूर्ण ऋण उपलब्ध कराया जाता है किसी भी तरह के शिकायत उनके स्तर पर भी प्रेषित किया जा सकता है। शिविर में 17 स्वयं सहायता समूह 49 किसान क्रेडिट कार्ड 1 स्वर्ण ऋण, 22 मुद्रा ऋण 12 रिटेल ऋण सहित 101 ग्राहकों के बीच 461.16 लाख का ऋण वितरित किया गया है।इस शिविर में केनरा बैंक के सभी 10 शाखा ने भाग लिया।
