Lok Sabha Elecrion 2024

Lok Sabha Elecrion 2024 : विपक्ष की बैठक से पहले मांझी ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, मांगी 5 सीटें, कहा- जिधर रहेंगे उधर जीतेंगे 

पटना, 3 जून (आईएएनएस)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों भाजपा की विरोधी पार्टियों को एकजुट करने में जुटे हैं। इसे लेकर विपक्षी दलों की एक बैठक 12 जून को पटना में होने वाली है। इस बीच, बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने लोकसभा चुनाव में पांच सीटों की मांग कर नीतीश कुमार की टेंशन बढ़ा दी। अब भाजपा इसपर चुटकी ले रही है।

राजनीति की खबरें यहाँ पढ़े ????

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी ने हम के लिए पांच सीटों की खुली मांग कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने दबाव बनाने के लिए यह भी कहा है कि हक तो ज्यादा का बनता है, लेकिन अगर ये भी ना मिला तो फिर वो चल देंगे।

ऐसी स्थिति में भले सरकार को कोई परेशानी नहीं हो, लेकिन विपक्षी एकता में जुटे नीतीश कुमार के लिए यह झटका जरूर माना जा सकता है।

मांझी ने हालांकि नीतीश कुमार के विपक्षी दलों की एकजुटता को लेकर की जा रही कवायद की भी प्रशंसा की।

इधर, मांझी के इस बयान पर महागठबंधन के नेता मुंह नही खोल रहे , लेकिन भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मांझी की मांग सही है और महागठबंधन को उनकी मांग को मान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांझी की वाजिब है।

Lok Sabha Elecrion 2024
विपक्ष की बैठक से पहले मांझी ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन

उल्लेखनीय है कि मांझी अप्रैल में दिल्ली जाकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी।

इसे भी पढ़ें..  Manish Kashyap YouTuber : मनीष कश्यप मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज बड़ी सुनवाई, NSA के खिलाफ खट खटाया था SC का दरवाजा

–आईएएनएस

एमएनपी/सीबीटी