मनोरंजन

Madhuri Dixit Bold Photoshoot : 52 की उम्र में माधुरी दीक्षित ने बदला स्टाइल, फैंस देख हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित एक लंबे ब्रेक के बाद इंडस्ट्री में दोबारा इंट्री ले चुकी हैं। शादी और प्रेगनेंसी के ब्रेक के बाद माधुरी अब तक कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं और टीवी रिएलिटी शोज को जज कर चुकी है। 52 साल की उम्र में भी धक-धक गर्ल माधुरी का ग्लैमर कम नहीं हुआ है। हर मौके पर साड़ी या लहंगा पहनने वाली माधुरी इन दिनों वेस्टर्न आउटफिट में छाई हुईं है। माधुरी को अक्सर गाउन, क्लीवलेज, हाफ स्लीवस और बैकलेस ड्रेस में स्पॉट किया जाता है।

खूबसूरती और बोल्डनेस से भरी धक-धक गर्ल का नया वीडियो सामने आय़ा है। इस वीडियो में माधुरी ने बोल्डनेस के साथ स्टाइल का तड़का लगया है। अपने ऑफिशियल अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित पीच कलर के स्लीव फ्रील ड्रेस में नजर रही हैं। ड्रेसिंग के अलावा माधुरी का हेयरस्टाइल भी इस फोटोशूट में बदला हुआ नजर आ रहा है। बालों को स्टाइलिश लुक देते हुए माधुरी ने बहुत ही सिंपल पोज दिए हैं।

माधुरी का ये अवतार सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखने के बाद समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिरकार वो 52 साल की उम्र में भी इतनी सुंदर कैसे लग सकती हैं। माधुरी के एक फैन वीडियो पर कमेंट किया है कि बदलाव वक्त के साथ एक प्रक्रिया है और आपने यह करके दिखाया है।

Mouni Roy Pics : Mouni Roy के ये लुक्स सर्दी में बढ़ा देंगे गर्मी, देखें ग्लैमरस तस्वीरें Sonia Gandhi Birthday : क्यों सोनिया के घरवाले राजीव गांधी के साथ शादी से हिचक रहे थे, नहीं चाहते थे कि ये रिश्ता आगे बढ़े Saanp Ki Kenchuli : सांप की केंचुल रंगीन नहीं बल्कि पारदर्शी क्यों, घर में इसे रखना अच्छा क्यों माना जाता है Ragini Khanna Birthday : जानिए कहां गुम है गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना, कभी छोटे पर्दे पर करती थीं राज Leopards Love Snake Meat : सांप खाना क्यों पसंद करते हैं चीता? क्या नहीं होता बॉडी पर जहर का असर? जानें शॉकिंग Facts