चेवाड़ा मे विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की बैठक

चेवाड़ा।विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति प्रखंड इकाई की एक बैठक चेवाड़ा बाजार स्थित तुलसी मिस्त्री के आरा मशीन परिसर में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा ने किया। इसमें 24 जनवरी 2023 को विभिन्न मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों के शामिल होने को लेकर चर्चा की गई।

Meeting of wood craftsman development committee
चेवाड़ा मे विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति की बैठक

इस बैठक में विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति के जिला अध्यक्ष शंकर विश्वकर्मा, संरक्षक अशोक शर्मा, सियानी पंचायत के मुखिया लक्ष्मी मिस्त्री, सियानी पंचायत के सरपंच धर्मेंद्र शर्मा ,संजीव शर्मा विनोद शर्मा, सहदेव मिस्त्री, सुबोध कुमार शर्मा, राजू कुमार, धर्मेंद्र शर्मा, अवधेश मिस्त्री ,प्रकाश मिस्त्री, गजाधर मिस्त्री, मंजीत मिस्त्री, सूरज शर्मा ,करुण शर्मा, पप्पू शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे। वक्ताओं ने कहा कि देश की आजादी के 75 साल बाद विश्वकर्मा बढ़ई समाज उपेक्षित हैं। इतने बरसों बाद भी इस समाज से कोई विधायक, एमएलए, एमपी नहीं है. राजनीतिक जागरूकता की भारी कमी है।

राजनीतिक पार्टियां इस समाज के लोगों को टिकट देने से भी परहेज करती है और मात्र वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है। कुल आबादी का 98 प्रतिशत लोग भूमिहीन है। जिसमें 96 प्रतिशत लोग मजदूरी पर निर्भर हैं। जन्मजात इंजीनियर इस समाज के लिए बिहार में कोई उद्योग धंधा नहीं है। रोजगार करने के लिए गारंटी के अभाव में बैंक लोन नहीं देता है। लकड़ी का काम अब प्लास्टिक, स्टील ले लिया है। भारतीय वन अधिनियम कानून में राज्य में छप्पन सौ लोगों पर मुकद्दमा किए जा चुके हैं। जिसके कारण 18,हजार काष्ठ कर्मी में जेल जा चुके हैं ,जो बेल पर हैं।

इसे भी पढ़ें..  Mehus – Marachi Thana Case : मेहूस गांव में पटना के मोस्ट वांटेड को अधमरा कर सड़क पर फेंका, गांव की ही एक लड़की के साथ शराब पीकर नशे में की थी छेड़खानी ।

सरकार से शिल्पी विकास निगम की स्थापना कर बिना सूद ऋण की देने. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में 32 सौ आरा मिल की अनुज्ञप्ति निर्गत करने . 2002 के पूर्व आवेदित आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई बंद करने . छोटे आरामिल के खिलाफ कार्रवाई बंद करो. छोटे आराम मिल को लकड़ी औजार घोषित करने. काष्ठ आधारित उद्योग प्रोत्साहन नीति अंतर्गत औजार और पूंजी के लिए काष्ठ मजदूरों को एक लाख भुगतान का प्रावधान करने .सहित कई मांगों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन आयोजित की जाएगी।