सन 2006 से ही मेहूस पंचायत की आम जनता बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना मिनी प्रखंड पंचायत के द्वार सोच के तहत पंचायत सरकार भवन बनने का इंतजार आज दिनांक 18.01.2021 को भी पूरा होते हुए दूर – दूर तक नजर नहीं आ रहा है.
आज भी मेहुस पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने आए जिले से A.S.D.O एवं C.O के साथ पुलिस बलों को भी बैरग लौटना पड़ा.
ज्ञात हो कि 2006 में भी सरकार के प्रत्येक एक जिला परिषद क्षेत्र में एक पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव मेंहूंस पंचायत में भी भवन बनाने का प्रस्ताव आया था उस समय के पंचायत प्रतिनिधि के सच्चा प्रयास नहीं होने के कारण जमीन उपलब्ध नहीं हुआ इसके कारण भवन निर्माण नहीं हो सका उसके बाद फिर 2010 में भी फिर सरकार ने पंचायत सरकार भवन निर्माण होना था उस समय भी पंचायत प्रतिनिधि द्वारा प्रयास नहीं होने के कारण यह भवन मेंहूंस के बजाय गब्बे पंचायत में बन गया.
उस समय पंचायत सरकार भवन का निर्माण एक करोड़ 44 लाख लगभग लागत से भवन निर्माण विभाग से निविदा के द्वारा निर्माण होना था जिससे जनप्रतिनिधि को कोई विशेष दिलचस्पी नहीं रहता था अब यही भवन निर्माण खुद मुखिया के द्वारा होने के कारण चुनाव के समय पैसा और उपलब्धि दोनों साथ होने से विशेष दिलचस्प हो गया है अब देखना यह है कि मैंहूंस पंचायत सरकार भवन निर्माण जिला प्रशासन बना पाता है या विकास विरोधी ताकत जीतता है
