शेखपुरा न्यूज़ : जिलें के चेवाड़ा प्रखंड के एकरामा पंचायत अंतर्गत अंगपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में एमडीएम खाने मैं आखिर कैसे गिर गया छिपकली। कहां रहता है रसोईया का ध्यान। छिपकली गिरा हुआ खाना खाने से दो दर्जन से अधिक बच्चे के बीमार होने की सूचना है। दो दर्जन से अधिक बच्चे को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहाँ से चिकित्सकों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। हालांकि सभी बच्चे मामूली सर दर्द, पेट दर्द की शिकायत कर रहे हैं। परंतु बच्चों के अभिभावकों के द्वारा सावधानी को लेकर बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस संबंध में कई अभिभावकों ने बताया कि दोपहर एमडीएम खाने के दौरान जब आधे बच्चे एमडीएम का भोजन कर चुके थे तो एक मृत छिपकली भोजन से मिला। शाम में जब बच्चे घर में थे तो किसी का सर दर्द तो किसी को पेट में दर्द होने लगा। इसी वजह से सावधानी को लेकर सभी को अस्पताल लाया गया। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों की मानें तो बच्चों की किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है। साधारण सर दर्द की शिकायत बच्चे कर रहे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। सभी बच्चे खतरे से बाहर है।
source : sheikhpura mail