शेखपुरा परिवहन विभाग के द्वारा जिले भर में सोमवार से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर परिवहन विभाग के द्वारा जागरूकता को लेकर वाहन को रवाना किया जा रहा है।जिसे डीडीसी सत्येंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।जो 18 जनवरी से 17 फरवरी एक माह तक सड़क सुरक्षा अभियान चलेगा। इस बाबत डीटीओ शशि शेखराम ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा हर साल जनवरी के दूसरे सप्ताह में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष, 2021 में सरकार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह की जगह राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया है। जिसमें अभियान के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा।
