शेखपुरा न्यूज़ :बरबीघा नगर के श्री कृष्ण रामरूची कॉलेज परिसर में शनिवार को समारोह आयोजित कर एनसीसी के प्रशिक्षण की शुरुआत कर दी गई। 30 वर्षों के बाद इस प्रशिक्षण की शुरुआत की गई है। इस मौके पर आयोजित समारोह में उद्धाटनकर्ता के रुप में मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ श्यामा राय शामिल हुई। वहीं एनसीसी के कमांडिंग ऑफीसर बिहार बटालियन 9 मुंगेर के कमांडिंग आफिसर कर्नल एमके सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर कुमार एस प्रसाद सिंह पूर्व कुलपति की उपस्थिति रहे।इस मौके पर कुलपति ने विद्यार्थियों से एनसीसी का प्रशिक्षण लेकर और आगे बढ़ने की अपील की।

मौके पर ही संपन्न हुए अंतर महाविद्यालय हैंडबॉल टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसमें बरबीघा की टीम विजेता रही। जबकि जमालपुर कॉलेज की टीम उपविजेता । आरडी कॉलेज शेखपुरा और डीजे कालेज मुंगेर की टीम संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।आयोजित समारोह में कर्नल एमके सिंह ने कहा कि एनसीसी देश सेवा के लिए तैयार रहने के उद्देश्य से युवाओं को प्रशिक्षित करता है और इसके प्रशिक्षण से युवाओं को सेना सहित अन्य क्षेत्रों में जॉब के भी अवसर मिलते हैं। एनसीसी का काम एक बेहतर नागरिक बनाना है।समारोह में कॉलेज के प्राचार्य डॉ नवल प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ शिव भगवान गुप्ता, प्रख्यात चिकित्सक मुनेश्वर प्रसाद सिंह, आर डी कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिवाकर कुमार सिंह की उपस्थिति रहे और समारोह को इन्होंने संबोधित किया। मंच संचालन डॉक्टर वीरेंद्र पांडे ने किया। मौके पर कॉलेज कर्मी एनसीसी से जुड़े छात्र छात्रा और अन्य लोग उपस्थित रहे । हैंडबॉल टीम के जिला सचिव गोपाल आचार्य की भी भागीदारी रही एवं कॉलेज कर्मी संतोष कुमार भी उपस्थित थे।
Source:शेखपुरा की हलचल