शेखपुरा समाहरणालय के समीप बिहार राज्य भूमि माप एवं बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया धरना

शेखपुरा समाहरणालय के समीप बिहार राज्य भूमि माप एवं बंदोबस्त सह चकबंदी कर्मचारी संघ के द्वारा बुधवार को शेखपुरा समाहरणालय के समय विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया।

धरना पर उपस्थित कर्मियों ने कहा कि हम लोग विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं जिसमें विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, अशोक चौधरी संविदा कमिटी के संकल्प 12534 के अनुसंधान में को लागू किया जाए, सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प 1003 के अनुसार संविदा कर्मी का माने दे सरकार में उपलब्ध सामान/समकक्ष पद के प्रारंभिक स्तर पर वेतन महागाई भत्ता एवं अनुमान्य ने भक्ता को मिलाकर समेकित रूप से प्राप्त योगफल, प्रत्येक महीना का वेतन भुगतान सिलिप प्रदान किया जाए, तकनीकी मार्गदर्शिका के अनुसार सर्वेक्षण का कार्य कराया जाए, इपीएफ कटौती की राशि में सरकार का अंश दिया जाए, नियमित अनियमित बहाली में कार्य अनुभव के लिए प्रत्येक वर्ष 5 अंक दिया जाए, सभी विशेष सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा अवधि 60 वर्षों के लिए विस्तार किया, क्षेत्र भ्रमण हेतु क्षेत्रीय कर्मियों को इंधन भत्ता दिया जाए, प्रत्येक लैपटॉप एवं इंटरनेट हेतु 4000 तथा प्रतिमाह ₹400 दिया जाए,बिहार विशेष सर्वेक्षण में नियोजित कर्मियों की भविष्य निधि अधिनियम 1952 में प्रावधानित सुविधाए अनुमान्य किया जाए,निवेदिता बजे मेरिट कर्मियों के निकटतम आश्रित को ₹400000 का अनुदान राशि भुगतान किया जाए। सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया गया।

इस धरना में सदस्यों का भी चुनाव किया गया जिसमें असलम सिद्दीकी को अध्यक्ष, पंकज कुमार को जिला अध्यक्ष, सौम्या गुप्ता को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार को संयुक्त मंत्री, धर्मेंद्र किसलय लायक को कोषाध्यक्ष, हरेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष, बृजेश कुमार को मंत्री, विकास पासवान एवं विजय कुमार को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। वही इस कार्यक्रम में शेखपुरा जिला के सभी बंदोबस्त कार्यालय के संविदा कर्मी उपस्थित रहे।