शेखपुरा न्यूज़।राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत सितंबर माह में मनाए जा रहे पोषण माह मनाया जा रहा है । इसी क्रम मे मंगलवार को दौरान समाहरणालय मुख्य द्वार के समीप पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन जिला पदाधिकारी सावन कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा पोषण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों में पोषण के प्रति जागरूकता तथा अपने खानपान के व्यवहार में परिवर्तन लाना है I

पोषण रथ सभी ब्लाकों में घुम घुम कर लोगों को जागरूक करने का काम करेगाI इस दौरान बच्चों की वृद्धि निगरानी, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निरंतर जांच हेतु गृह भ्रमण अभियान चलाकर लोगों को लाभ पहुचाने पर बल दिया गया है, जिससे कि कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चों के बारे में जानकारी मिल सके तथा इसके रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी स्तर से आवश्यक कदम उठाया जाएगा I इस वर्ष मनाए जा रहे पोषण माह का विषय “पोषण भी, पढ़ाई भी” है I
इसको लेकर पुरे जिले में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है I कई गंभीर अतिकुपोषित बच्चों की पहचान कर उन्हें सदर अस्पताल स्थित पोषण पुर्नवास केंद्र भी भेजा गया है I
जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शेखपुरा, बरबीघा, शेखोपुरसराय, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला सहायक, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के जिला प्रोग्राम समन्वयक, जिला प्रोग्राम सहायक, सभी महिला पर्यवेक्षिका,जिला परामर्शी, संवर्धन कार्यक्रम,डिस्ट्रिक्ट टीम लीड केयर इंडिया,जिला समन्वयक सेंटर फॉर कैटेलाइजिंग चेंज एवं पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सहित अन्य लोग मौजूद थे I
source:शेखपुरा की हलचल