रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जीविका दीदियों से राखी बंधवाने पहुंचे जिलाधिकारी

शेखपुरा न्यूज़ : भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर जीविका दीदियों से राखी बंधवाने जिलाधिकारी सावन कुमार संकुल संघ पहुंचे।सदर प्रखंड के रामरायपुर गांव स्थित ज्ञान दर्शन जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ भवन में जीविका दीदियों से राखी बनवाने पहुंचे। इस मौके पर उपस्थित संकुल संघ की जीविका दीदियों में निर्मला देवी, कुमकुम देवी, लक्ष्मी देवी, रीतू देवी, संजू देवी, इंदु देवी, सुनीता देवी, शर्मिला देवी, देवंती देवी सहित दर्जनों जीविका दीदियों ने जिलाधिकारी की आरती उतारकर उन्हें अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई।

दीदियों से राखी बंधवाने पहुंचे जिलाधिकारी


इस अवसर पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने सभी दीदियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही साथ उन्होंने ज्ञान दर्शन संकुल संघ द्वारा संचालित सदर अस्पताल में दीदी की रसोई की भी प्रशंसा की और कहा कि ये बेहद खुशी की बात है कि आज दीदियां स्वयं आगे बढ़ कर स्वरोजगार कर रही हैं और जीविकोपार्जन कर समाज में मिशाल कायम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस जिले की जीविका दीदियां अपनी मेहनत और हुनर के बदौलत स्वरोजगार को बढ़ावा दी है।साथ ही स्वरोजगार के माध्यम से अपना और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही है। जो कि काफी सराहनीय है।उन्होंने कहा कि यह महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है।इस दौरान जीविका दीदियों से डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने भी राखी बंधवाया और रक्षा बंधन की अनेकों शुभकामनाएं दीं। मौके पर जीविका प्रबंधक संचार रवि केशरी एवं सामुदायिक समन्वयक संजीव कुमार वर्मा, रिंकू गुप्ता एवं पिंकी कुमारी भी उपस्थित थे।

source:शेखपुरा की हलचल