बिस्व बाल श्रम निषेध के अवसर पर बाल श्रम के विरुद्ध एवं बाल संरक्षण के बिषय पर जिला स्तरीय जागरूकता अभियान रैली का आयोजन किया गया!


आज दिनांक 10/06/2022 को जिला के समाहरणालय में किशोर-किशोरीयों के साथ बाल श्रम के विरुद्ध जागरूकता रैली निकाली गई उद्देश्य है बाल श्रम को रोकना बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं विकास के अवसर को प्रदान करना, नगर एवं गली चौराहों पर अधिक से अधिक लोगो तक नारो के माध्यम से संदेश पहुचना जैसे- हम लोंगो ने थाना ह बाल श्रम मिटाना हैं I

बाल मजदूरी पाप है जिसका जिम्मेवार समाज हैं, बाल मजदूरी मत करवाओ इन हाथों में कलाम ठमाओ, खुसबू हो हर फूल में हर बच्चे स्कूल में आदि। सेव द चिल्ड्रेन यूनिसेफ एवं श्रम अधीक्षक के सहयोग से बाल श्रम निषेध जागरूकता रैली निकाली गई I

जिसमें श्रम अधीक्षक बिनय कुमार, रीना कुमारी, सेव द चिल्ड्रेन/यूनिसेफ केजिला समन्वयक आरिफ हुसैन, प्रखंड समन्वयक ब्यूटी कुमारी, बिकास मित्र गीता देवी, बिकास मित्र संकर मांझी एवं बिविन्न पंचायत के किशोर किशोरी – चाँदनी कुमारी, राजलक्ष्मी, सीता कुमारी, सुमन कुमार, शिवानी कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रीति कुमारी,रानी कुमारी, सुभम कुमार, सचिन कुमार, फूल कुमारी,श्यामबीर कुमार,संजीत कुमार, प्रतिमा कुमारी, सिमा कुमारीगंगा कुमारी, किरण कुमारी, फंटूश कुमार, समीर कुमार, बिनोद कुमार पहलाद कुमार करीब 80 बच्चे उपस्थित हुए I