रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वाधान में डॉo बरखा सोलंकी के अकाश्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन

रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के तत्वाधान में डॉo बरखा सोलंकी के अकाश्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन मारवाड़ी धर्मशाला में हुई l आयोजन इलेक्ट प्रेसिडेंट दीपक कौशिक जी के अध्यक्षता में किया गया l मौके पर मौजूद IMA के सेवनिर्वित्र सिविल सर्जन डॉo के. पुरुषोत्तम , सचिव रोटेरियन मुमताज , असिस्टेंट गवर्नर जोन 2 डॉo रामाश्रय प्रसाद सिंह , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद , रोटेरियन शंभू प्रसाद मंडल , रोटेरियन सचिन शेरगिल , रोटेरियन महेंद्र कुमार आर्य एवम अन्य सदस्यों ने स्वर्गीय डॉo सोलंकी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित किया l

उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य को याद भी किया I सत सत नमन


Posted

in

by

Tags: