शेखपुरा न्यूज़। आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर भारतीय प्राणी सर्वेक्षण एवं थावे विद्यापीठ के संयुक्त तत्वावधान में संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय प्राणी सर्वेक्षण,पटना सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिवनारायण संपादक नई धारा, दिलीप कुमार विशेष सचिव उद्योग विभाग बिहार सरकार, डॉ. गोपाल शर्मा प्रभारी अधिकारी भारतीय प्राणि सर्वेक्षण, डॉ. पी एस दयाल यति कुलसचिव थावे विद्यापीठ, विनायक झा अध्यक्ष एवं अमित कु सिंह सचिव बबन कुंवर सेवा समिति के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हिंदी की भूमिका पर मुख्य वक्ताओं के द्वारा वक्तव्य दिया गया और कवियों के द्वारा काव्यपाठ किया गया । जिसमें एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई।

वहीं बबन कुंवर सेवा समिति के स्थापना दिवस पर सामाजिक क्षेत्रों में अच्छे कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र,सम्मान पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में शेखपुरा जिले के गिरिहिंडा मोहल्ला निवासी रतन प्रसाद के कनिष्ठ सुपुत्र एवं रामाधीन कॉलेज के छात्र संघ उपाध्यक्ष आकाश कश्यप को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर समाज रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया । उनके द्वारा पौधारोपण,रक्तदान, कोरोना काल में राशन पैकेट का वितरण करने, दवा पहुंचाने,स्क्रीनिंग अभियान चलाने एवं पिछड़े टोलों में पाठ्य सामग्री का वितरण करके और पढ़ाई के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के लिए सम्मानित किया गया है।
वहीं इस अवसर पर आकाश कश्यप ने बताया कि आगे भी उनके द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में बढ़-चढ़कर कार्य किया जाएगा।
source:शेखपुरा की हलचल