केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा बिहार गृहरक्षा वाहिनी सेवा के सिपाही के पद पर नियुक्ति के लिए आज रविवार को जिले में 7 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न हुई ।
जिलाधिकारी शेखपुरा श्रीमती इनायत खान के आदेश के आलोक में सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई थी ।सभी परीक्षार्थियों को गहण तलाशी तथा प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश कराया गया ।विभिन्न केंद्रों पर श्री के के यादव उड़नदस्ता तथा सत्येंद्र प्रसाद लगातार निगरानी करते रहे ।सभी पदाधिकारी सक्रिय होकरकदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया।।
आज आरडी कॉलेज 600 में उपस्थित 494 अनुपस्थित 106
डीएम विद्यालय 480 में 384 अनुपस्थित97, मुरलीधर मुरारका विद्यालय 288 में 235 उपस्थित एवं अनुपस्थित58,
संजय गांधी स्मारक महाविद्यालय में 480 में 377 उपस्थित एवं 100 अनुपस्थित ,
अभ्यास मध्य विद्यालय में 288 परीक्षार्थियों में 235 उपस्थित एवं 53 अनुपस्थित,
इस्लामिया उच्च विद्यालय 383 में उपस्थित 296 एवं अनुपस्थित 88 एवं
ऊषा पब्लिक स्कूल में 384 में 301 उपस्थित एवम अनुपस्थित 83, ।
जिले में कुल 2903 परीक्षार्थियों में 2322 उपस्थित एवं 581 अनुपस्थित पाए गये। कुल उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 80 रहा।
