शेखपुरा प्रखंड के पचना पैक्स से पंकज यादव 11 मतों से हुए विजय। इसकी जानकारी देते हुए निर्वाचित पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि पचना पक्ष से कुल अध्यक्ष पद के लिए 5 मिनट बाद ने नामांकन करवाया।
जिसमें चंदन यादव35, नंदू यादव21 पंकज यादव 200 मत प्रकाश पासवान 11 मत और हरेराम यादव ने 189 मत प्राप्त किया। जिसमें पंकज यादव ने सबसे अधिक 200 मत प्राप्त करने पर अपने प्रतिद्वंदी हरेराम यादव को 11 मतों से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित हुआ।
