तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के प्रतिभागियों का जलवा

शेखपुरा न्यूज़पटना में आयोजित तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक हुआ। इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के प्रतिभागियों का जलवा कायम रहा। प्रतियोगिता के तबला वादन स्पर्धा में प्लस टू हाई स्कूल बरबीघा के 12 वी कक्षा की छात्रा तथा सतीश कुमार की पुत्री तन्नू कुमारी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इस स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल की। जबकि इसी प्रतियोगिता में प्लस टू हाई स्कूल सामस,बरबीघा का छात्र अध्ययन कुमार ने खेल खिलौना स्पर्धा में द्वितीय स्थान हासिल किया। खिलाड़ियों के साथ शेखपुरा से पटना गए शिक्षक राजीव कुमार ने बताया कि आज देर शाम राज्य के शिक्षा सचिव और बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक पटना स्थित किलकारी बिहार बाल भवन में समारोह पूर्वक विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़ें..  लहरिया कट बाईक चला रहे युवक ने राहगीर को कुचला , बेहोशी की अवस्था में सदर अस्पताल में ग्रामीणों ने कराया भर्ती
तीन दिवसीय राज्यस्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में शेखपुरा जिले के प्रतिभागियों का जलवा
शेखपुरा जिले के प्रतिभागियों का जलवा

बता दें कि जिला स्तर पर गत 20 सितंबर को इन छात्र छात्राओं को चयन होने के उपरांत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 16 नवंबर को भेजा गया था। राज्य के शिक्षा सचिव आंगनवा चुंगवा आवे ने सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। सूत्रों ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राएं ओडिसा के भुवनेश्वर में जनवरी माह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना होंगे। उधर जिले के दो प्रतिभागियों के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता अर्जित करने पर उन्हें बधाइयां देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है।

Source:शेखपुरा की हलचल