जल संकट को लेकर महादेव नगर के लोगों ने किया सड़क जाम, आवागमन बाधित

नगर परिषद क्षेत्र के महादेव नगर मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति ठप्प रहने से लोगों के सामने जल संकट की समस्या उत्पन्न हो गयी। अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद जब पेयजल की आपूर्ति नही की गई तो मोहल्ले के लोगों ने सड़क पर बर्तन एवं पेड़ की टहनियों को रखकर शेखपुरा-पुरैना मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।

जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जिससे इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। वही मौके पर महादेव नगर के लोगों ने बताया कि पिछले 15 दिनों से हमारे मोहल्ले में जलापूर्ति पूरी तरह ठप्प है। जिसकी शिकायत नगर परिषद के अधिकारियों से लेकर पीएचईडी विभाग तक को की गई। परंतु जलापूर्ति करने में अधिकारी लगातार आनाकानी कर रहे है। जिससे मजबूर होकर मोहल्ले के लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर मजबूर हो गए है।

जब तक हमारी समस्याओं को दूर नही किया जाता, तबतक हमलोग सड़क जाम रखेगे।


Posted

in

by

Tags: